आम लोगों को लगा महंगाई का झटका, सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नया रेट...

आम लोगों को लगा महंगाई का झटका, सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नया रेट...

PATNA : कोरोना काल में महंगाई का सामना कर रहे आम लोगों को एक और झटका लगा है . अब 7 फरवरी से दूध समेत सुधा के सभी उत्पाद महंगे हो जाएंगे.  प्रति लीटर दूध की कीमत में औसतन 2 रुपए की वृद्धि की गई है.

शुक्रवार को कम्फेड की प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. इसके पहले साल 2019 के नवंबर में सुधा दूध और अन्य उत्पादों के दामों में वृद्धि की गई थी. अब एक बार 15 महीने बाद फिर से दाम में बढ़ोतरी की गई है. 

लेकिन सुधा की दही और टेट्रा पैक फ्लेवर्ड दूध की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है. जानिए नया रेट....