आज सिवान और बाल्मीकि नगर में CM नीतीश कुमार करेंगे चुनावी जनसभा, NDA कैंडिडेट के लिए करेंगे वोट अपील

आज सिवान और बाल्मीकि नगर में CM नीतीश कुमार करेंगे चुनावी जनसभा, NDA कैंडिडेट के लिए करेंगे वोट अपील

SIWAN : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठे चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज सिवान और बाल्मीकि नगर में एक बार फिर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम का बाल्मीकि नगर में एसएस उच्च विद्यालय मेनाटांड़ स्टेडियम में जनसभा होगी तो वहीं सिवान में मैरवा स्थित हरिराम उच्च विद्यालय खेल मैदान में रैली आयोजित होगी। 


दरअसल, एक तरफ आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ छठे फेज के लिए जोर-शोर से प्रचार हो रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार आज सिवान और बाल्मीकि नगर में जेडीयू उम्मीदवारों के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे। सीएम नीतीश कुमार पिछले तीन दिनों में 7 जनसभा कर चुके हैं। उनके प्रचार का लगातार चौथा दिन है। सिवान और बाल्मीकि नगर दोनों जगहों पर जेडीयू के उम्मीदवार हैं। 


मालूम हो कि, सिवान में जहां नीतीश कुमार ने 2019 में चुनाव जीतने वाली कविता सिंह को टिकट नहीं दिया है। उनके स्थान पर विजयलक्ष्मी को मैदान में उतारा है। यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, इसकी वजह यह है कि यहां से राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी चुनावी मैदान में हैं। तो वहीं बाल्मीकि नगर में नीतीश कुमार ने एक बार फिर सुनील कुमार पर ही भरोसा जताया है। 


आपको बताते चलें कि,बिहार में सात चरणों में चुनाव हो रहा है। आज के बाद दो चरण और बच जाएंगे, जिसमें 16 लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। प्रत्येक चरण में 8-8 सीट पर चुनाव होगा। सभी सीट एनडीए की सीटिंग सीट है। इसलिए एनडीए के दिग्गज नेताओं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री भी अपनी ताकत लगा रहे हैं।