PATNA : लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही देश की तमाम छोटी- बड़ी राजनीतिक पार्टी अपने तौर तरीकों से चुनावी मैदान में उतरने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में चुनाव तारीखों के एलान के बाद बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर NDA में कैंडिडेट का नाम तय करने का सिलसिला तेज हो गया है।ऐसे में जदयू सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार सीट शेयरिंग पर NDA नेताओं से बात करने के लिए आज दिल्ली जा सकते हैं।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना हो सकते हैं, जहां वो 19 मार्च को होनेवाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में सभी घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को बुलाया गया है ऐसे में नीतीश कुमार आज देर शाम दिल्ली जा सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं, इससे पहले बीते कल यानी 17 मार्च के दिन सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसद संजय झा और ललन सिंह के साथ बैठक की थी, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी थी। इसके साथ ही कैंडिडेट का नाम भी तय करने को लेकर चर्चा हुई थी। इस बैठक से निकलने के बाद संजय झा ने कहा था कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जल्द से जल्द फैसला हो जाएगा।
आपको बताते चलें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीट में NDA ने 39 सीट पर कब्जा किया था। जिसमें बीजेपी ने 17 और जेडीयू ने 16 सीटें जीती थीं। वहीं लोजपा को 6 सीटें मिली थीं। लेकिन, एनडीए में शामिल दलों की संख्या में इजाफा है। इस बार लोजपा दो गुट में बंट गई है और उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की भी पार्टी साथ आ गई है।