ARA : आज से पटना में बिजली मीटर की रीडिंग फिर से शुरू हो जाएगी. साउथ बिहार कंपनी के महाप्रबंधक राजस्व अरविंद कुमार की ओर से इस बात को लेकर आदेश जारी किया गया है.
कोरोना के कारण जारी तीसरे चरण के लॉकडाउन में मिली रियायतों के तहत 4 मई से बिहार में बिजली मीटर की रीडिंग से शुरू हो जाएगी. केंद्र सरकार ने बिजली के कामों को प्रतिबंधित श्रेणी में नहीं रखा है, जिसके बाद एक बार फिर से बिजली मीटर की रीडिंग शुरू करने का फैसला बिजली कंपनी ने लिया है. लेकिन कंपनी ने रीडरों को सावधानी बरतते हुए रीडिंग करने का आदेश दिया है.
कम कलेक्शन के कारण कंपनी ने यह निर्णय लिया है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में 23 अप्रैल से ही फ्रेंचाइजी ने बिजली मीटर रीडिंग शुरू कर दिया है. बता दें कि कोरोना के कारण बिलिंग का काम 25 मार्च से ही बंद है. इस दौरान पिछले तीन महीनों से औसत खपत पर उपभोक्ताओं को बिजली बिल दिया जा रहा है. लेकिन 4 मई से मिली छूट के आधार पर हॉटस्पॉट इलाकों को छोड़कर बाकी के इलाकों में 4 मई से मीटर रीडिंग का काम शुरू हो जाएगा. मार्च-अप्रैल में औसत बिल देने के कारण उपभोक्ताओं को असुविधा महसूस हो रही है. ज्यादातर लोगों ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. जिसे देखते हुए बिजली कंपनी ने केंद्र से मिली छूट के बाद मीटर रीडिंग कराने का निर्णय लिया है.