आज से पटना के स्लम में ढूंढे जाएंगे कोरोना संदिग्ध, डोर टू डोर होगा सर्वेक्षण

आज से पटना के स्लम में ढूंढे जाएंगे कोरोना संदिग्ध, डोर टू डोर होगा सर्वेक्षण

PATNA : आज से पटना के स्लम बस्तियों में कोरोना संदिग्धोंं की खोज के लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण किया जाएगा. स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के स्वास्थय की जानकारी ली जाएगी. 

इसके लिए पटना सिविल सर्जन की टीम ने कई टीम का गठन कर दिया है. जिसमें आशा के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी के साथ ही नगर निगम के सुपरवाइजर को शामिल किया गया है. आज से पटना के स्लम का सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा. इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर परिवार के हर सदस्य के बारे में स्वास्थ्य संबंधी सारी जानकारी लेगी.  इससे पटना के स्लम में संक्रमण की जानकारी मिलेगी. 

इस बारे में कहना है कि स्लम एरिया में रहने वाले कई लोग आसपास के बड़े मोहल्ले. अपार्टमेंट और कॉलनियों में दाई, नौकर और ड्राइवर का काम करते हैं.  इससे उन घरों में भी कोरोना संदिग्धों की जानकारी मिलेगी.स्लम में लाखों की आबादी रहती है, सर्वे से एक साथ सबके स्वास्थ्य की जानकारी मिल जाएगी.