आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू, अमित शाह ने घर पर फहराया झंडा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Aug 2022 09:42:38 AM IST

आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू, अमित शाह ने घर पर फहराया झंडा

- फ़ोटो

DESK : भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आजादी के इस अमृत महोत्सव में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है. यह अभियान 13 अगस्त यानी आज से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अभियान के तहत शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.


लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया गया है. इस कदम का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करने वालों के योगदान को याद करना है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय नायकों का आभार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों की छत पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए.


इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों से आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान अपने घरों से तिरंगा फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने का आह्वान किया था. वहीं, बुधवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में केवल तीन रंग नहीं होते हैं, बल्कि यह हमारे अतीत के गौरव, वर्तमान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भविष्य के हमारे सपनों का प्रतिबिंब है.