PATNA: सोमवार को माता-पिता के साथ हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद लालू की लाड़ली बेटी रोहिणी आज यानी मगलवार से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगी। आरजेडी ने रोहिणी आचार्य को सारण संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
दरअसल, सारण संसदीय सीट हमेशा से काफी महत्वपूर्ण रही है। इसी सीट से लालू प्रसाद 1977 में पहली बार सांसद चुने गए थे। आरजेडी की तरफ से इस और अब इसी सीट से लालू को नया जीवन देने वाली रोहिणी आचार्य ने चुनावी आगाज किया है। एनडीए ने इस सीट से इस बार भी बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी को अपना उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि रोहिणी आचार्य रुडी को इस सीट से कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
बाबा हरिहरनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद रोहिणी आज से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करने जा रही हैं। मंगलवार को रोहिणी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ राबड़ी आवास से छपरा के लिए रवाना होंगी। पटना के जेपी सेतु से होकर सोनपुर-शीतलपुर रोड होते हुए गोविंदचक, परमानंदपुर, नया गांव, मिल्की, डुमरी बुजुर्ग होते हुए वे गड़खा जाएंगी और गड़खा से छपरा पहुंचेंगी।
छपरा जाने के दौरान जगह-जगह पर रोहिणी पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात करेंगी और लोगों को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश करेंगे। इससे पहले रोहिणी सोमवार को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ सोनपुर स्थिति हरिहरनाथ मंदिर पहुंची थी और भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद चुनावी मैदान में उतरने का एलान किया था।