DESK : नेपाल में 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग की तैयारियां तेज़ कर दी गई है। इसको लेकर आज यानी 17 नवंबर की आधी रात से भारत-नेपाल बॉर्डर सील कर दी जाएगी। 20 नवंबर को मतदान पूरा होने के बाद बॉर्डर खोल दिए जाएंगे। दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया था। नेपाल के निर्वाचन आयोग के उप सचिव और सहायक प्रवक्ता कमल भट्टराई ने गृह मंत्रालय को लेटर भी लिखा था।
आवागमन के लिए अंतरराष्ट्रीय, आंतरिक हवाई उड़ान करने वाले यात्रियों को पासपोर्ट, वीजा और हवाई टिकट दिखाना जरुरी होगा। तभी उन्हें आने जाने की सेवा दी जाएगी। इसके अलावा जिस दिन वोटिंग होगी उस दिन कुछ वाहनों को रियायत दी जाएगी, जिसमें एंबुलेंस, पानी टैंकर, दूध की गाड़ियां, दमकल, सूचना प्रसारण विभाग की गाड़ियां शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कपिलवस्तु राजीव पंथी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा 72 घंटे सील रहेगी। दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
नेपाल में संसदीय चुनाव को लेकर कपिलवस्तु, सीडीओ, धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सतर्कता बरती जा रही है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर 72 घंटे तक सील किया जाएगा।