PATNA : प्रवासी बिहारियों को लेकर आज दो ट्रेनें दानापुर पहुंचने वाली हैं। लॉकडाउन के बीच फंसे दूसरे राज्यों में बिहारियों को वापस लाने का सिलसिला शनिवार को शुरू हुआ था। राजस्थान के जयपुर से पहली ट्रेन दानापुर पहुंची थी और उसके बाद आज दानापुर में केरल से 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंचेगी। जिला प्रशासन ने इन ट्रेनों से आने वाले प्रवासियों को लेकर अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है। वहीं गया और बरौनी में कोटा से खुली दो स्पेशल ट्रेनें छात्रों को लेकर पहुंचेंगी। वहीं दानापुर में पांच मई को बंगलुरू से दो स्पेशल ट्रेनें पहुंचने वाली हैं।
केरल के एर्नाकुलम और त्रिरुर से खुली दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आज पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। वहीं कोटा से दो ट्रेनें खुली हैं जिसमें एक ट्रेन गया जंक्शन पहुंचेगी दो दूसरी बरौन जंक्शन पहुंचने वाली है। कोटा से जहां फंसे छात्रों को बिहार लाया जा रहा है वहीं केरल से ट्रेनों के जरिए वहां फंसे बिहारी मजदूरों को वापस लाया जा रहा है।
बता दें कि लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहार के लोगों को लाने का काम तेज हो गया है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि विभिन्न राज्यों से ट्रेनें लगातार चलेंगी। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात सरकार से बात हुई है। शीघ्र ही यहां से बिहार के लिए ट्रेनें खुलेंगी। इसका समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा है कि बिहार पहुंचने पर स्टेशन से उन्हें जिला और फिर प्रखंड में भेजने की भी पूरी व्यवस्था सरकार ने कर ली है। बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिनों तक कोरेंटाइन सेंटर पर ही रखा जाएगा। इसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे राज्यों के जो लोग बिहार में फंसे हैं और जाना चाहते हैं तो उनका पंजीकरण कराया जाएगा। इसके लिए एप बन रहा है, जिसकी सूचना शीघ्र ही दी जाएगी। इसके बाद इस एप पर लोग पंजीकरण करा सकेंगे।