आधी रात वडोदरा पहुंचे शिंदे, अमित शाह से हुई मुलाक़ात !

आधी रात वडोदरा पहुंचे शिंदे, अमित शाह से हुई मुलाक़ात !

DESK: महाराष्ट्र में सियासी उथल पुथल के बीच शनिवार की देर रात एकनाथ शिंदे सहित कुछ बागी विधायक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिलने गुजरात के वडोदरा पहुंच गए। अब मुंबई, सूरत और गुवाहाटी के बाद हलचल के नए केंद्र के तौर पर गुजरात के वडोदरा के शहर का नाम भी सामने आ ही गया। आपको बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को वडोदरा में थे। देर रात 4 चार्टर फ्लाइट से गुवाहाटी से एकनाथ शिंदे सहित कुछ बागी विधायक यहां पहुंचे थे। हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नही दी गई है। 


वहीं, मुंबई से इंदौर होते हुए भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी वडोदरा पहुंचे। बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस में शाह इन सब से मिले और लगभग 50 से 60 मिनट तक इनके बीच बातचीत हुई। इसके बाद वे चार्टर प्लेन से असम लौट गए। हालांकि इस बारे में भाजपा नेताओं, एयरपोर्ट अथॉरिटी और सर्किट हाउस स्टाफ ने अनभिज्ञता जताई है। आम तौर पर रात में बंद रहने वाला वडोदरा एयरपोर्ट शुक्रवार शनिवार पूरी रात खुला रहा। एयरपोर्ट पर रात 11:40, 12:30, 3:00 और तड़के 4:30 बजे चार्टर फ्लाइट उड़ने की चर्चा है। 


दरअसल, अमित शाह के आगमन के कारण रात 11 बजे तक एयरपोर्ट खुला रहना था। इसके बाद एक लाइन का कॉन्फिडेंशियल मैसेज आया कि एयरपोर्ट पूरी रात हैंडल करना है। भाजपा के स्थानीय नेताओं से सर्किट हाउस में भेंट मुलाकात करना शाह ने टाला था। स्थानीय नेताओं की कार का भी उपयोग नहीं किया गया। पहले से कुछ कारें गांधीनगर से मंगवाई गई थीं।