आ गया CBSE 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

आ गया CBSE 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

DESK : बड़ी खबर CBSE बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी हुई आ रही है। टर्म 2 फाइनल परिणाम जारी कर दिया गया है।  लंबे समय से छात्र रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे। आखिरकार उनका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। छात्र अपने रिजल्ट को सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है। 

यहां देखिए 10वीं का रिजल्ट 


आपको बता दें, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट लिंक डिजिलॉकर ऐप (DigiLocker app) और वेबसाइट digilocker.gov.in पर देखा जा सकेगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर के जरिए जारी किए जाते हैं।


परीक्षा का परिणाम आते ही छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस एग्जाम में 94.40% छात्र पास हुए। वहीं, 100% नंबर लाकर मयंक यादव टॉपर बन गए हैं। राजधानी पटना की बात करें तो यहां 97.65% छात्र पास हुए, जिसके बाद रिजल्ट के मामले में पटना पांचवें स्थान पर है।  ख़ास बात तो यह रही कि पटना के छात्रों का प्रदर्शन दिल्ली के छात्रों से बेहतर रहा। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 95.21% रहा, जबकि 93.80% लड़के पास हुए।