आ गई सिंगल डोज वाली वैक्सीन, Sputnik Light को मिली DCGI की अनुमति

1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Feb 2022 09:43:42 PM IST

आ गई सिंगल डोज वाली वैक्सीन, Sputnik Light को मिली DCGI की अनुमति

- फ़ोटो

DESK: कोरोना से लड़ने के लिए Sputnik Light की एक डोज ही काफी है। देश को एक और नौंवा नया हथियार मिल गया है। रुस की सिंगल डोज वैक्सीन स्पूतनिक लाइट के इस्तेमाल को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(DCGI)ने हरी झंडी दे दी है। 


इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडालिया ने ट्विटर पर दी है। डॉ. मनसुख मंडाविया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि स्पूतनिक लाइट के इस्तेमाल की अनुमति के साथ ही देश में अब कोरोना की कुल 9 वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है। 


कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को इससे और मजबूती मिलेगी। बता दें कि दो दिन पूर्व ही सिंगल डोज वाली वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश डीसीजीआई की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने की थी। रुस में बने स्पूतनिक लाइट वैक्सीन का इस्तेमाल अब किया जा सकेगा। किसी व्यक्ति को इस वैक्सीन का एक डोज लगाए जाने के बाद दूसरे डोज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 


अब तक जिन 8 वैक्सीन का इस्तेमाल देश में किया गया है वो सभी डबल डोज वैक्सीन है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज के अनुसार स्पुतनिक लाइट को अर्जेंटीना और रूस समेत 29 देशों में मान्यता प्राप्त है। रूस ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के जिस लाइट वर्जन को मंजूरी दी है, वो वैक्सीन सिंगल डोज में ही कोरोना वायरस का काम तमाम कर देगा।