90 लाख के विदेशी सिगरेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चाइनीज और कोरियन निर्मित सिगरेट को गुवाहाटी से कानपुर ले जाया जा रहा था

90 लाख के विदेशी सिगरेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चाइनीज और कोरियन निर्मित सिगरेट को गुवाहाटी से कानपुर ले जाया जा रहा था

DESK: मुजफ्फरपुर डीआरआई की टीम ने मोतिहारी के चकिया टोल प्लाजा के पास बड़ी कार्रवाई की है। डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 90 लाख की चाइनिज और कोरियन सिगरेट जब्त किया। वही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कंटेनर का ड्राइवर और खलासी है जो राजस्थान का रहने वाला है। 


बताया जाता है कि कुरियर की आड़ में विदेशी सिगरेट की तस्करी की जा रही थी। इसके लिए कंटेनर के केबिन में तहखाना बनाया गया था। विदेशी सिगरेट की खेप को गुवाहाटी से कानपुर ले जाया जा रहा था लेकिन तभी मिले इसकी सूचना डीआरआई को मिली। 


सूचना मिलते ही टीम का गठन कर डीआरआई के अधिकारियों ने चकिया टोल प्लाजा के पास छापेमारी की। इस दौरान डीआरआई की टीम ने कंटेनर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद कंटेनर की तलाशी के दौरान 90 लाख रुपये मूल्य का विदेशी सिगरेट बरामद किया गया। कुरियर के कंटेनर में बनाए गये तहखाने में रखे विदेशी सिगरेट को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गये। 


DRI के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि बरामद सिगरेट चाइनीज और कोरियन निर्मित हैं। जिसे म्यांमार बॉर्डर से तस्करी कर भारत में लाया गया था। गुवाहाटी में कंटेनर के तहखाने में छिपाकर रखा गया था। जिसे कुरियर का सामान के साथ कानपुर के लिए भेजा जा रहा था। फिलहाल गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ करने और डीआरआई आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।