81 आईटीआई में 3 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Aug 2020 07:14:06 AM IST

81 आईटीआई में 3 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

- फ़ोटो

PATNA : बिहार सरकार ने आटीआई के लिए 3 हजार से अधिक पदों का सृजन किया है. इसमें शिक्षक से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मी तक के पदों का सृजन किया गया है. बहुत जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. 

इस बारे में श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 15 साल पहले सरकारी आईटीआई की संख्या कम थी. लेकिन इतने दिनों में आईटीआई की संख्या तीन गुना बढ़ गई है इस कारण विभाग ने 3025 पदों का सृजन किया है. 

इन पदों का किया गया है सृजन-

प्राचार्य-81, उप प्राचार्य-84, सहायक अधीक्षक-78, मुख्य अनुदेशक-158 ग्रुप अनुदेशक-3, बिद्युत अनुदेशक-162, फिटर अनुदेशक-162,  आइसीटीएसएस अनुदेशक-18, डीजस अनुदेशक-158, वेल्डर अनुदेशक-158, इलेक्ट्रॉनिक निदेशक-140, अंग्रेजी अनुदेशक-104 गणित अनुदेशक-102, प्रधान लिपिक-55 अच्च वर्गीय लिपिक-149, निम्न वर्गीय लिपिक-268, मिश्रक-79, भंडारपाल-55, डाटा इंट्री ऑपरेटर-72, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-634, स्वीपर-81 पदों का सृजन किया गया है.