DESK: बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे को लेकर मुख्य सचिव एस. के. सिन्हा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. एसपीजी की एक टीम भी आज आ रही है. प्रधानमंत्री आठ मार्च को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.
बता दें कि बीते दिन संपन्न हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 60 में से 32 सीट पर जीत हासिल की है. सूत्रों ने बताया है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रविवार यानी 5 मार्च को दिल्ली पहुंचेंगे. यहां वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते है. इस मुलाकात में त्रिपुरा समेत नगालैंड और मेघालय के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा होने की संभावना है.
मालूम हो कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार यानी 3 मार्च को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया था. उन्होंने बताया कि नई सरकार 8 मार्च को शपथ लेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस समोराह में शामिल होने की उम्मीद है. बता दें नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह विवेकानंद मैदान में होगा.