रिलायंस का बड़ा फैसला, 700 रूपये में मिलेगा Jio Gigafiber

रिलायंस का बड़ा फैसला, 700 रूपये में मिलेगा Jio Gigafiber

DESK : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 42वें एजीएम के मौके पर जिओ सर्विसेज को लेकर रिलायंस में बड़ा एलान किया है। रिलायंस में जिओ के ग्राहकों को 700 रुपये प्रति महीने के टैरिफ पर जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सेवा देने का ऐलान किया है। एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने इस बात का एलान किया कि होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वाइस इनेबल वर्चुअल असिस्टेंट, हाई डेफिनेशन इंटरटेनमेंट, इंटरएक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन जैसी सुविधा एक साथ मिलेगी। जिओ सेट टॉप बॉक्स में सारे गेमिंग कंसोल्स के सपोट के साथ-साथ मिक्स रियालिटी का सपोर्ट भी मिलेगा। जिसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन इंटरटेनमेंट, वीआर हेडसेट के जरिए सर्विसेस ली जा सकेंगी। मुकेश अंबानी ने इस बात की जानकारी दी थी कि देश मे जिओ के ग्राहक 340 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं।