ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar BJP President : बिहार बीजेपी में बदलाव की आहट, दिलीप कुमार जायसवाल के मंत्री बनने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश तेज Bihar NDA Government : Bihar NDA Government : नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली CM पद की शपथ, अब बुलाई कैबिनेट की बैठक; 26 नए मंत्रियो के साथ बनी सरकार Bihar Politics: बिहार में बनी नई सरकार: 26 मंत्रियों ने शपथ ली, 19 पुराने चेहरे बाहर; इतने नए चेहरों की एंट्री Bihar Caste Politics : भाजपा ने 'ब्राह्मण' को किया हाफ..! नीतीश कैबिनेट में किस जाति के कितने मंत्री, सभी की जाति जानिए... Deepak Prakash Kushwaha: कौन हैं दीपक प्रकाश कुशवाहा? जो नहीं लड़े चुनाव, फिर भी बन गए मंत्री Bihar Minister List : मैं शपथ लेता हूं कि …', BJP, JDU, HAM, LJP और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से कौन-कौन बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट नीतीश सरकार का नया मंत्रिमंडल घोषित: सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह सहित कई नेताओं को मंत्रालय की जिम्मेदारी, कुल 26 लोगों को मिली जगह Vijay Kumar Sinha Oath : मैं विजय कुमार सिन्हा… विजय सिन्हा दूसरी बार बनने जा रहे उपमुख्यमंत्री, लिया मंत्री पद की शपथ Nitish Kumar Oath Ceremony: PM मोदी पहुंचे पटना, नीतीश कुमार की 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने की शपथ समारोह का होंगे गवाह Samrat Chaudhary Oath : मैं सम्राट चौधरी… सम्राट चौधरी ने दूसरी बार बनने जा रहे उपमुख्यमंत्री, लिया मंत्री पद की शपथ

67वीं BPSC के लिए 575 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, 65000 से ज्यादा होगी सैलरी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Sep 2021 11:13:18 AM IST

67वीं BPSC के लिए 575 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, 65000 से ज्यादा होगी सैलरी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं बीपीएससी के तहत सरकार में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है. 67वीं बीपीएससी में कुल 555 पदों की जगह अब 575 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा से राज्य के एक दर्जन विभिन्न विभागों में अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in//Advt/NB-2021-09-24-01.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. 


बता दें कि बीपीएससी की 67वीं परीक्षा से सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, नगर विकास सह आवास विभाग में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88, ब्लॉक एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारी के 52, राजस्व अधिकारी के 36, पुलिस उपाधीक्षक के 20 पद शामिल हैं. संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पांच नवंबर तक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में दिए गए कॉलम में यदि अभ्यर्थी आरक्षण का दावा नहीं करते हैं तो उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही आरक्षण केवल बिहार के स्थायी निवासियों के लिए ही होगा. 


पद का नाम रिक्ति
बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम व एडीएम : 88
पुलिस उपाधीक्षक : 20
राज्य कर सहायक आयुक्त : 21
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा : 12
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 04
बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग : 12
जिला अंकेक्षक पदाधिकारी : 05
नगर कार्यपालक पदाधिकारी : 110
नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी : 02
श्रम अधीक्षक : 02
सहायक निदेशक बाल संरक्षण : 04
सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग : 52
ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 133
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 36
आपूर्ति निरीक्षक : 04
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 18
प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी : 52


BPSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन की तारीख :
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 30 सितंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 5 नवंबर


BPSC Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 575 


BPSC Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.


BPSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹600, राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹150/-, विकलांगों के लिए ₹150/- का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.


BPSC Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे. उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.