DESK : करीब 6 करोड़ वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ पर मिलने वाला ब्याज तय कर दिया है. इससे पहले पीएफ पर 8.5% ब्याज मिल रहा था. अब 8.1% ब्याज देने का फैसला किया गया है. लेकिन इस फैसले पर अभी वित्त मंत्रालय की मुहर लगनी बाकी है.
जानकरी हो कि कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उनकी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा काट कर पीएफ खाते में जमा किया जाता है. इतनी ही राशि उसके एम्प्लॉयर को इस खाते में जमा करनी होती है. इस फंड का ईपीएफओ प्रबंधन करता है और हर साल इस राशि पर इंटरेस्ट देता है. वित्त वर्ष 1977-78 में EPFO ने लोगों को पीएफ जमा पर 8% ब्याज दिया था. उस समय से ये लगातार इससे ऊपर बना रहा है और अब 40 साल में मिलने वाला सबसे कम ब्याज है.
बता दें EPFO के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने शनिवार को हुई बैठक में पीएफ के ब्याज घटाने का फैसल किया है. पीएफ जमा पर ब्याज घटाने से पहले ही ईपीएफओ को ट्रेड यूनियनों की तरफ से भारी विरोध का सामना करना पड़ा है.