1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 May 2023 10:42:59 AM IST
- फ़ोटो
DESK: इस की बड़ी खबर आ रही है जहां एक यात्री बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिर गई है जिससे 15 लोगों कि मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल बताए जा रहे है. इस घटना के घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मची हुई है. बस को काफी नुकसान पहुंचा है. हादसे में घायल लोग मदद की गुहार लगाते हुए दिखाई दिए.
यह बड़ा हादसा मध्य प्रदेश के खरगोन का है. यह बस इंदौर की ओर जा रही हथिनी नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे को लेकर राज्य सरकार ने घायल लोगों के मुफ्त इलाज के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एक बस इंदौर की ओर जा रही थी. बस खरगोन में खरगोन टेमला मार्ग पर दसंगा के पास ही पहुंची थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित बस पुल से नीचे जा गिरी. बस के पुल से नीचे गिरने के बाद तेज आवास सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े.