5 से 11 साल के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का रास्ता साफ, DCGI ने इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की

1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Apr 2022 09:17:41 PM IST

5 से 11 साल के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का रास्ता साफ, DCGI ने इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की

- फ़ोटो

DESK:देश में कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। औषधि नियामक DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश कर दी है।


बता दें कि 15 से 18 साल के उम्र तक के बच्चों को कोरोना का टीका 3 जनवरी से दी गयी। इसके बाद इस अभियान का विस्तार करते हुए 16 मार्च को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को इसमें शामिल किया गया था। 


12 साल से अधिक उम्र वालें बच्चों को दो तरह की वैक्सीन लगायी गयी। कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए अब 5 से 11 साल तक के बच्चों को भी अब वैक्सीन दिया जा सकेगा। DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सिफारिश कर दी है।