MOTIHARI: ख़बर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से है, जहां एक व्यवसायी से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. अपराधियों ने फोन पर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.
पीपराकोठी के हार्डवेयर और कपड़ा के व्यवसायी गजेंद्र महतो से रंगदारी मांगी गई है. अपराधियों ने कॉल करके और फोन पर मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग की है.
रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं पीपराकोठी थाने में इसकी FIR दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, वहीं व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है.