1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Oct 2022 03:20:45 PM IST
- फ़ोटो
DESK: ड्रग्स के एक केस के सिलसिले में एक पुलिस ऑफिसर 34 वर्षीय पन्या कामराब को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी पुलिस ऑफिसर ने चाइल्ड केयर सेंटर में ताबड़तोड़ गोलीबारी की। जिसमें 34 लोगों की मौत हो गयी है जिनमें 22 बच्चे भी शामिल हैं।
इससे पहले पुलिस अधिकारी ने अपनी पत्नी और बेटे को भी मार डाला। उसके के बाद कामराब ने खुद को भी गोली मार ली। घटना थाईलेंड के नॉन्गबुआ लम्फू की है जहां इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। इस क्रूर घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि इस तरह की घटना 2020 में हुई थी जहां संपत्ति को लेकर एक सैनिक ने 29 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी वहीं 57 लोग इस मास शूटिंग में घायल हुए थे और इस बार एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने अपनी पत्नी बच्चे समेत 34 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें 22 बच्चे भी शामिल है। इन सभी की हत्या करने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।