300 यूनिट फ्री बिजली को पंजाब कैबिनेट में मिली मंजूरी, CM भगवंत मान ने कहा..हम जो कहते हैं, वो करते हैं

1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Jul 2022 02:49:02 PM IST

300 यूनिट फ्री बिजली को पंजाब कैबिनेट में मिली मंजूरी, CM भगवंत मान ने कहा..हम जो कहते हैं, वो करते हैं

- फ़ोटो

DESK: पंजाब कैबिनेट ने राज्य के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले को मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी है। सीएम ने कहा कि हम पंजाब की जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते हैं कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं।


सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब की जनता को हमने एक बड़ी गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। आज इस फैसले पर कैबिनेट की मुहर लगी है। अब हर बिल पर 600 यूनिट बिजली माफ होगी। हम पंजाब की जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते हैं कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं।


बता दें कि जनता को फ्री बिजली देने के मामले में दिल्ली के बाद पंजाब दूसरा राज्य बन गया है। इस योजना से पंजाब के 80 प्रतिशत विद्युत उपभोक्ता को सीधे तौर पर लाभ होगा। पंजाब में बीपीएल परिवार, ओबीसी, एससी और स्वतंत्रता सेनानियों के करीब 21 लाख बिजली उपभोक्ता हैं जिन्हें प्रतिमाह 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। अब उन्हें हरेक महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी।