200 सभा पूरे होने पर तेजस्वी ने हेलिकॉप्टर में काटा केक, तो मांझी ने कसा तंज.. केक खरीदा गया था कि वह भी रिश्वत में मंगाया गया था?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 23 May 2024 09:24:45 PM IST

200 सभा पूरे होने पर तेजस्वी ने हेलिकॉप्टर में काटा केक, तो मांझी ने कसा तंज.. केक खरीदा गया था कि वह भी रिश्वत में मंगाया गया था?

- फ़ोटो

PATNA: हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार में जाने के दौरान विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने मिलकर हवा में केक काटा। तेजस्वी यादव के 200 सभा पूरे होने पर केक काटा गया। हेलिकॉप्टर में मछली खाने के बाद केक काटने पर नेताओं की बयानबाजी तेज हो गयी है।


हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व गया लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतनराम मांझी ने हेलिकॉप्टर में केक काटे जाने पर तंज कसा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि "नौकरी के लिए तो ग़रीबों की जमीन लिखवा ली। हेलिकॉप्टर में केक खरीद कर लाया गया था कि वह भी किसी से रिश्वत में ही मंगाया गया था? 


200 चुनावी रैली पूरे होने की खुशी में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने मिलकर हेलिकॉप्टर में केट काटा। तेजस्वी और मुकेश सहनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें दोनों हेलिकॉप्टर में केक काटते नजर आए। 200 रैली हो जाने की खुशी में मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को सरप्राइज दिया और हेलिकॉप्टर में केक कटवाया। केक मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया। उन्होंने कहा ये केक 200 सभा पूरे होने पर वो काट रहे हैं ताकि विरोधियों को मिर्ची लगे।