ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

20 KM प्रतिघंटे की जगह चला दी 100 की रफ्तार में ट्रेन, दो लोको पायलट सस्पेंड, DRM ने दिए जांच के आदेश

20 KM प्रतिघंटे की जगह चला दी 100 की रफ्तार में ट्रेन, दो लोको पायलट सस्पेंड, DRM ने दिए जांच के आदेश

DESK: रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। हटिया-राउरकेला रेलखंड के बालश्रृंग-लोधमा के बीच रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम की वजह से ट्रेन की स्पीड 20 किमी तय की गयी थी लेकिन ट्रेन के पायलट ने इसे नजरअंदाज कर दिया और स्पीड लिमिट को ताक पर रखकर हटिया से यशवंतपुर जा रही ट्रेन को 100 KM की स्पीड से दौड़ा दी। 


इसके साथ ही तपस्विनी एक्सप्रेस को भी 100 की स्पीड से दौड़ाया गया। रेलवे की ऑपेरटिंग डिपार्टमेंट की तरफ से हुई इस लापरवाही के बावजूद एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रांची रेल डिवीजन के DRM प्रदीप गुप्ता ने दोनों ट्रेन के लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


लोको पायलट को इस बात की जानकारी दी गयी थी कि जिस रूट पर वे ट्रेन को ले जा रहे हैं वहां ट्रैक पर काम चल रहा है जिसे लेकर ट्रेन की स्पीड को लिमिट किया गया है। यहां ट्रेन 20 किमी प्रति घंटे तय की गयी है। इस बात की जानकारी दिए जाने के बाद लोको पायलट ने इस नजरअंदाज कर दिया और ट्रेन की स्पीड को बढ़ा दिया। 100किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को चलाया गया। 


गौरतलब है कि हाल ही में हटिया-राउरकेला मार्ग पर दो मालगाड़ी की टक्कर हो गयी थी। इस तरह की घटना पहली बार हुई थी जिसके बाद इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी गयी जिसमें लोको पायलट और स्टेशन मास्टर पर कार्रवाई की गयी थी। इनकी गलती की वजह से दो ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गया था जिसकी वजह से दोनों ट्रेन की सीधी टक्कर हो गयी थी। 


इस हादसे की वजह से दो दिनों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था। अब एक बार फिर से लोको पायलट की लापरवाही सामने आई है। रेलवे अधिकारियों की डीआरएम ने जमकर फटकार लगाई और दोषियों पर कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद दोनों लोको पायलट को निलंबित कर दिया गया है और इसकी जांच के आदेश दिए गये हैं।  हालांकि लोको पायलट ने बताया कि भूलवश ऐसा हुआ है।