20 अप्रैल से शुरू हो जाएगा ग्रामीण पथ और पुलों का निर्माण, सरकार ने जारी किया आदेश

20 अप्रैल से शुरू हो जाएगा ग्रामीण पथ और पुलों का निर्माण, सरकार ने जारी किया आदेश

PATNA : बिहार सरकार ने 20 अप्रैल से ग्रामीण पथ व पुलों के निर्माण और मरम्मत शुरू करने का आदेश दिया है. ग्रामीण कार्य विभाग ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.

जिसके बाद विभाग के सचिव विनय कुमार ने सभी जिले के कार्यालय अभियंताओं को पत्र लिखा है, निर्माण शुरू होने पर एक लाख से अधिक मजदूरों को काम मिलेगा. सचिव के द्वारा लिखे गए पत्र में यह जानकारी दी गई है कि सड़कों व पुलों का निर्माण व मरम्मत सावधानीपूर्वक 20 अप्रैल से शुरू किया जाए यदि कोई प्रतिकूल परियोजनाओं का कार्य स्थल शहरी सीमा क्षेत्र में हो तो बाहर से श्रमिकों को लाए बिना स्थानीय मजदूरों से काम कराया जाए.

अभियंता और संवेदक को कार्यस्थल पर जाने की छूट दी गई है. लेकिन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना अभियंताओं की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही कार्य आरंभ करने तथा जारी रखने की अनुमति दी जाएगी. लापरवाही  सामने आती है तो इसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा और संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. कम से कम 6 फीट की दूरी पर लोग काम करेंगे और मास्क लगाकर ही रहेंगे. कार्यस्थल पर थर्मल स्कैनर, पानी साबुन उपलब्ध रहेगा.