DESK: पंजाब में पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब सुबह साढ़े सात बजे सभी सरकारी कार्यालय खुलेंगे और दोपहर 2 बजे तक बंद हो जाएंगे। यह आदेश 2 मई से लेकर 15 जुलाई तक लागू रहेगा। सरकारी कर्मियों से बातचीत के बाद उन्होंने यह फैसला लिया।
बता दें कि गर्मी के मौसम में बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है। लोड कम करने के लिए सरकार ने फैसला लिया कि सभी सरकारी दफ्तर सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर खोल दिये जाएं और 2 बजे तक बंद किये जाए। दो बजे के बाद सरकारी दफ्तरों में चलने वाली एसी, कुलर, पंखा और लाइट बंद हो जाएगी। ऐसा कर बिजली की बचत की जाएगी जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।