2 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नामांकन करेंगे पप्पू यादव, कहा-मेरे हाथ में कांग्रेस का झंडा होगा

2 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नामांकन करेंगे पप्पू यादव, कहा-मेरे हाथ में कांग्रेस का झंडा होगा

PURNEA: लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया। पूर्णिया सीट राजद के खाते में गया। वहां से बीमा भारती को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बावजूद कांग्रेस नेता पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने के जिद्द पर अड़े हैं। 2 अप्रैल को वो इस सीट से नामांकन करने जा रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस नेतृत्व का उन्हें आशीर्वाद मिलेगा और वो पूर्णिया से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। 


मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के लोगों ने चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है। हमलोग कांग्रेस नेतृत्व के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व के प्रति हम सबकी आस्था है। 


पप्पू यादव ने कहा कि लालू जी हम सबके सर्वमान्य नेता है। लालू यादव से हमलोग आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं। लालू जी का आशीर्वाद हमलोगों को प्राप्त होगा। इंडिया गठबंधन को हमलोगों को मजबूत करना है। 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस केन्द्रीय नेतृत्व के सामने हमने अपनी बात रखी है इस पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है। पप्पू ने कहा कि मेरे हाथ में कांग्रेस का झंडा होगा। मुझे अपने नेता पर पूरा अधिकार और विश्वास हैं। हमें उनका आशीर्वाद मिलेगा। 


बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में महाभारत छिड़ गई है। इस सियासी जंग की वजह है पूर्णिया लोकसभा सीट। ऐसे तो ये सीट राजद के खाते में गई है और यहां से कैंडिडेट को सिंबल भी दे दिया गया है। लेकिन, इसके बाद भी यहां से कांग्रेस नेता पप्पू यादव अपना दावा ठोक रहे हैं और चुनाव मैदान में उतरने की भी बात कह रहे हैं। ऐसे में अब इस विवाद में बिमा भारती जिन्हें राजद ने सिंबल दिया है उनकी प्रतिक्रिया भी समाने आई है। 


जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुए पूर्णिया लोकसभा सीट की कैंडिडेट बीमा भारती ने कहा कि - पप्पू यादव बड़े भाई हैं उनसे आग्रह है। महागठबंधन का धर्म उनको निभाना चाहिए। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस राजद और वाम डाल सभी लोगों ने मिलकर हमारे नाम का समर्थन किया है। ऐसे में उनको भी हमारा समर्थन करना चाहिए।


इसके आगे बीमा भारती ने कहा कि -पप्पू यादव कांग्रेस में है कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। यह पूरे देश की लड़ाई है सिर्फ पूर्णिया की लड़ाई नहीं है। तो पूरे देश की लड़ाई में इस तरह की बातें करनी कहीं से अच्छी बात नहीं है। वह हमारे गार्जियन है और गार्जियन की तरह फर्ज निभाने की कोशिश करें यही हम उनसे निवेदन करेंगे।


उधर फ्रेंडली फाइट ने बिमा भारती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा काम नहीं करेंगे और मुझे अपना समर्थन देंगे इसलिए इस बात पर मैं विचार ही नहीं कर रही कि वह चुनाव मैदान में मेरे खिलाफ उतरेंगे। हालांकि, पप्पू यादव ने साफ कर दिया है कि वह दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। उनके कार्यालय के तरफ से नामांकन की तारीख भी जारी कर दी है।