NAWADA: जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के मुड़लाचक के संजय यादव का अधजला शव उसके ससुराल से बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव जलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि संजय का अपने ससुर के साथ हमेशा झगड़ा होता था. शनिवार को संजय अपने ससुराल विशनपुर गया था. जहां उसकी हत्या कर दी गई और बिना बताये शव को जलाया जा रहा था. तभी गांव वालों ने इसकी सूचना संजय के पिता को दे दी.
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव को बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट