PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह एफएसएल लैब में अपना वॉइस सैंपल देने के लिए पहुंच चुके हैं।
https://youtu.be/9cMJM4o-Dko
अनंत सिंह बेली रोड स्थित सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय अपना वॉइस सैंपल देने के लिए पहुंचे हैं. जहां कुछ ही देर में उनका वॉइस सैंपल लिया जाएगा. अनंत सिंह का वॉइस सैंपल लेने के बाद इसकी फोरेंसीक जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
अनंत के फंसने की कहानी 14 जुलाई से शुरू होती है. 14 जुलाई को पटना जिले के बाढ़ में अपराधियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिलती है. बाढ़ और पंडारक इलाके के कई लोकेशन पर पुलिस की टीमें लगातार छापामारी कर रही थी. इसी दौरान पंडारक गांव में तीन अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ जाते हैं. पुलिस जैसे तैसे अपराधियों को भीड़ के कब्जे से छुड़ाती है. पुलिस को इन तीनों के पास से विदेशी रेगुलर पिस्टल सहित तीन हथियार बरामद होते हैं. हाईटेक हथियार देखकर पुलिस का शक गहराता. पुलिस जब इन तीनों से सख्ती से पूछताछ करती है तो ये लोग टूट जाते हैं और खुद को मोकामा वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह का शूटर बताते हैं. पुलिस और खोदना शुरू करती है तो पता चलता है कि ये तीनों शूटर पटना से अनंत सिंह के कट्टर दुश्मन भोला सिंह के मर्डर के लिए यहां आए थे.
जिसके बाद कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने को लेकर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया. अब वायरल ऑडियो की एफएसएल जांच के लिए अनंत सिंह की आवाज का सैंपल लिया जा रहा है.