DESK: मणिपुर के इंफाल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां 18 दिन बाद एक बार फिर हिंसा की घटना हुई है। हिंसा को देखते हुए एक बार फिर सेना की तैनाती की गयी है और इलाके में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 26 मई तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
बताया जाता है कि मैतेई और कुकी समुदाय के बीच आज अचानक झगड़ा हो गया। जिसके बाद उपद्रवियों ने कुछ घरों में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया। स्थिति को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है और सेना के जवानों को तैनात किया गया है।
इस दौरान पुलिस दो उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से हथियार बरामद किया गया है। बता दें कि इससे पूर्व 3 मई को चुराचांदपुर जिले के तोरबंग में हिंसा हुई थी। जिसके बाद 10 से अधिक जिलों में भी हिंसक झड़प हो गई। जिसके 18 दिन बाद आज फिर से हिंसा भड़क गई है।
गौरतलब है कि मैतेई समाज खुद को अनुसूचित जाति का दर्जा हासिल करवाने की मांग कर रही है। मणिपुर में 3 मई को मैतई और कुकी समुदाय में अनुसूचित जनजाति के दर्जे की मांग के विरोध में हिंसा भड़क गई। हिंसा की इस घटना में 70 से अधिक लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।