DESK : पल-पल बदलते मौसम के बीच एक बार फिर मौसम विभान ने चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले दस्तक देने की संभावना है. ह
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में बुधवार सुबह निम्न दबाव के दाे क्षेत्र बने हैं. जिसके कारण 16 मई की शाम को चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. जिसका नाम अम्फान दिया गया है. अम्फान को लेकर मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि यदि यह तूफान विकसित हुआ तो पहले 17 मई को उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और फिर इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटे में साफ अनुमान लगाया जाएगा कि इस चक्रवात की दिशा क्या होगी. वहीं माैसम विभाग के अनुसार यह चक्रवाती तूफान मानसून की प्रगति में मदद करेगा. इसका असर यह होगा कि अंडमान सागर और अंडमान, निकोबार द्वीप समूह में मानसून इस बार जल्दी आ सकता है. अम्फान इस साल का पहला चक्रवाती तूफान होगा. इससे कारण अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 15-16 मई को भारी बारिश के आसार हैं.
इसके साथ ही माैसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून के पहुंचने में सामान्य तारीख से तीन से सात दिन की देरी हाे सकती है.