16 मार्च से 12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को लगेगा कोरोना वैक्सीन, 60+ को प्रिकॉशन डोज

16 मार्च से 12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को लगेगा कोरोना वैक्सीन, 60+ को प्रिकॉशन डोज

DESK : कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर अब 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे. मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं.


बता दें कि देशभर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था. भारत ने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों समेत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों और 60 साल व उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस साल 10 जनवरी से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियात खुराकें देना शुरू किया था. देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियान खुराकें देने का फैसला किया गया.



ध्यान रहे कि देश में 3 जनवरी, 2022 से पहली बार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ था. तब से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं. इस कारण बड़े बच्चों के स्कूल खोलने में भी आसानी हुई. अब 12 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगाने से छोटे बच्चों को भी स्कूल भेजने में कोई हिचक नहीं रहेगी. जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2008, 2009 या 2010 में हुआ है, उन्हें टीके लगाए जाएंगे. देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध यह कोरोना रोधी चौथा टीका होगा.