दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल की होगी ताजपोशी, 16 फरवरी को लेंगे शपथ

दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल की होगी ताजपोशी, 16 फरवरी को लेंगे शपथ

DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने वाले अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को शपथ लेंगे. दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल की ताजपोशी होगी. दिल्ली के सीएम पद के रूप में केजरीवाल के सिर ताज सजेगा. दिल्ली के सीएम के तौर पर तीसरी बार अरविंद केजरीवाल शपथ लेंगे. विधायकों की बैठक में केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.


आपको बता दें कि दिल्ली के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में AAP ने लगातार दूसरी बार इतिहास रच दिया है. बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी की आंधी में उड़ गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें ही मिली है. साल 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई.


अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. विकास के मुद्दे पर लड़ने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ी जीत हासिल की है. इस बार AAP की सीटों में कुछ गिरावट आई है. पिछले चुनाव में AAP ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार वो 62 सीटों पर आ गई है. वहीं बीजेपी पिछले बार के मुकाबले 3 सीट से आगे जरूर बढ़ी लेकिन 8 सीट से आगे नहीं जा पाई.