जल्द बनवाइये वोटर आईडी कार्ड, 15 जनवरी तक है मौका

जल्द बनवाइये वोटर आईडी कार्ड, 15 जनवरी तक है मौका

PATNA : अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो यह खबर आपके काम की है। चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी 15 जनवरी तक नया वोटर आईडी बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। आयोग के निर्देश पर एक स्पेशल ड्राइव चलाकर नए वोटरों को आईडी कार्ड जारी करने का काम चल रहा है। नए वोटर आईडी कार्ड के साथ-साथ जिन लोगों के आईडी कार्ड में कोई गलती है उसे सुधरवाने का भी मौका 15 जनवरी तक है।


अगर आप पहले से वोटर है और अपने विधानसभा क्षेत्र में बदलाव करना चाहते हैं तब भी आप आवेदन कर सकते हैं। सभी तरह के आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं। www.nvsp.com पर लॉग इन करने के बाद आप ऑनलाइन वोटर आईडी बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एंड्राइड मोबाइल फोन यूजर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। 


अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं तो ऑफलाइन मोड में आप सीधे अपने बीएलओ को आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय प्रखंड, अनुमंडल, जिला निर्वाचन शाखा पर भी वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया जा सकता है, इसकी अंतिम तारीख 15 जनवरी रखी गई है।