PATNA : आरा के चर्चित सेक्स रैकेट कांड में आरजेडी विधायक अरुण यादव चौतरफा घिर गए हैं। अरुण यादव के खिलाफ सेक्स रैकेट कांड की पीड़िता ने दूसरी बार अपना बयान 164 के तहत दर्ज कराया है।
https://youtu.be/bY0AvT2hNgw
सेक्स रैकेट कांड से बचने के लिए आरजेडी विधायक ने भले ही लाख तिकड़म लगाए हों लेकिन पीड़िता बार-बार यह कह रही है कि आरोपी विधायक अरुण यादव को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पीड़िता का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था और अब एक बार फिर से उसका नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वायरल वीडियो में पीड़िता महिला विकास मंच सदस्यों के सामने अपनी आप बीती सुना रही है। पीड़िता के साथ किसने कुकर्म किया और कैसे उसे विधायक के बंगले तक पहुंचाया गया इस सब का खुलासा उसने महिला विकास मंच की सदस्यों के सामने किया है।
पीड़िता फिलहाल महिला विकास मंच के जिम्मे है। आपको बता दें कि इस पूरे सेक्स रैकेट कांड का खुलासा होने के बाद आरजेडी विधायक अरुण यादव का नाम सामने आया था लेकिन अब तक वह अपने रसूख का इस्तेमाल करके इस मामले में बचते रहे हैं। अब राज्य महिला आयोग और महिला विकास मंच की सक्रियता के बाद पीड़िता का दूसरी बार 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। मामला अपने नियंत्रण से बाहर होते थे विधायक अरुण यादव अंडरग्राउंड हो गए हैं। भोजपुर पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मामले पर रहस्यमय चुप्पी साध रखी है। खबरों की मानें तो पुलिस विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी देने की तैयारी में है लेकिन इस पूरे प्रकरण में सबसे ज्यादा सवाल भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर ही खड़े हुए हैं।