बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में सहायता राशि भेजने का काम शुरू, सीएम नीतीश खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 19 Jul 2019 12:17:49 PM IST

बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में सहायता राशि भेजने का काम शुरू, सीएम नीतीश खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

- फ़ोटो

PATNA : बाढ़ पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार के तरफ से छह हजार की दी जाने वाली सहायता राशि आज से उनके अकाउंट में भेजने का काम शुरू हो गया है. सीएम नीतीश खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों और पंचायतों से पीड़ित परिवारों की लिस्ट तैयार करा ली है. इस सूची के आधार पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और पब्लिक फाइनाइंस मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से छह-छह हजार रुपये भेजे जायेंगे. इस लिस्ट को जिलों में आपदा के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा. पैसा देने के पहले लाभार्थियों के बैंक एकाउंट की जांच पीएफएमएस प्रणाली से होगी और इसके बाद सीधे उनके बैंक खाते में राशि भेजी जायेगी. सहायता राशि भेजी जाने के बाद पीड़ित परिवार के मुखिया के मोबाइल नंबर पर मैसेज भी भेजा जायेगा. बता दें कि राज्य में 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.