PATNA : बिहार की राजधानी पटना लोकसभा सीट पर सातवें चरण के तहत पहली जून को वोटिंग होगी। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। जिला प्रशासन ने तय किया है कि वोटरों को मूवी टिकटों पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह छूट 1 और 2 जून को सभी शो में दिया जाएगा। इसको लेकर राजधानी के लोगों में ख़ुशी की लहर है।
जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि कोई भी मतदाता वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएंगे तो उन्हें सिनेमा के टिकटों पर 50% की छूट दी जाएगी। यह छूट महज दो दिनों के लिए होगी। इसको लेकर पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को सभी सिनेमा हॉल संचालकों के साथ बैठक की है। जिसमें मूवी टिकट के दाम में छूट देने का फैसला लिया गया है।
मालूम हो कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से अबतक 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। यह मतदान तीन चरणों में करवाए गए हैं। इसके बाद 13 मई को 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इस चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों की साख भी दांव पर लगी है। इसके साथ ही बिहार सरकार के दो मंत्री का परिवार भी आमने -सामने है। ऐसे में इस चरण का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही पटना में सातवें चरण में मतदान कराया जाएगा। इसको लेकर 1 जून की तारीख तय की गई है।
उधर, बिहार में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में कम वोटिंग हुई है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार काम रहा है। चौक-चौराहों और गली-मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा कई जिलों में कई तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं। जिससे लोगों में जागरूकता आए और अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे।