जयमाला के बाद बोले तेजप्रताप..दोनों जोड़े को मेरा आशीर्वाद है

जयमाला के बाद बोले तेजप्रताप..दोनों जोड़े को मेरा आशीर्वाद है

DELHI : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज सगाई हो गई। अब कुछ देर बाद शादी की रस्म भी पूरी की जाएगी। तेजस्वी और रिचेल की जयमाला की पहली तस्वीर सामने आ गई है। जयमाला के बाद जब तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप से बात की गयी तब उन्होंने कहा कि ये तो होना ही था बहुत लंबे समय के बाद ऐसा महौल हमें मिला है। ऐसे माहौल से हम सब खुश हैं। तेजप्रताप ने कहा कि दोनों जोड़े को मेरा आशीर्वाद है। 


तेजप्रताप ने कहा कि कृष्ण का आशीर्वाद अर्जुन को है। तेजप्रताप से लड़की का नाम पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम तो तेजस्वी से बड़े है हमें तो बहू का नाम लेना नहीं चाहिए। दोनों को आशीर्वाद हैं कि दोनों भविष्य में अच्छा करे। बहुत दिनों बाद घर में अच्छा माहौल बना है। वे अच्छे तरीके से सास-ससुर की सेवा करें।


तेजप्रताप ने बताया कि जल्दी में सब कुछ हो गया। ऐसी कोई वजह नहीं थी कि शादी समारोह में कम लोगों को बुलाया गया है। तेजप्रताप ने बताया कि जयमाला हो चुका है। तेजप्रताप अभी रास्ते में हैं उनकी गाड़ी जाम में फंसी हुई है। शादी समारोह में पहुंचने के बाद वे बातें करेंगे। 


बता दे कि दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में शादी हो रही है। इस शादी को बहुत ही गुप्त रखा गया है। मीडिया को भी इससे दूर रखा गया है।. परिवार की तरफ से भी अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। पर अब तस्वीर सामने आने के बाद साफ़ हो गया है कि तेजस्वी यादव की सगाई हो गई है। खबर यह भी है कि शादी की रस्म भी आज ही पूरी की जाएगी।


रिचेल से तेजस्वी की शादी हो रही है। तेजस्वी और रिचेल दोनों एक दूसरे को 6 साल से जानते हैं दोनों पुराने दोस्त हैं। शादी समारोह दिल्ली के सैनिक फार्म में हो रही है। जो तेजस्वी की मीसा भारती का है। सैनिक फार्म में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। हर आने जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। कई बाउंसर को भी तैनात किया गया है। किसी मीडियाकर्मी की एंट्री शादी समारोह में ना हो इस बात का सख्त निर्देश बाउंसरों को दिया गया है।