ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident: सहरसा में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे कई किन्नर, स्पीकर और सरकार से कर दी बड़ी मांग Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे कई किन्नर, स्पीकर और सरकार से कर दी बड़ी मांग Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का दूसरा दिन..विपक्षी विधायकों का भारी हंगामा, स्पीकर ने पूछा- इ काला- काला पहन कर क्यों आ गए हैं ? Bihar News: सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 15 गिरफ्तार Bihar News: CM नीतीश के खास IAS अफसर एस.सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा ? इस खबर पर शिक्षा विभाग के ACS ने क्या कहा... Bihar News: बिहार में 8 घंटे से ज्यादा काम करवाने पर देना होगा दुगना वेतन, नया आदेश जारी Patna: आज शाम बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक, बिहार चुनाव के लिए तय होगा एजेंडा Bihar News: शादी में DJ वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने दूल्हे और बारातियों को बनाया बंधक Police Encounter: आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, चंदन मिश्रा हत्याकांड में तौसीफ को हथियार देने वाले बलवंत और रविरंजन को लगी गोली

अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव में बनवाया केदारनाथ जैसा मंदिर, तीर्थपुरोहितों ने जताया कड़ा विरोध

सैफई में केदारनाथ धाम की तर्ज पर बने मंदिर को लेकर उत्तराखंड की चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने कड़ा विरोध जताया है। महापंचायत ने कहा कि सरकार के सख्त कानून के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Jul 2025 04:25:26 PM IST

up news

धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़! - फ़ोटो GOOGLE

UP: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव इटावा के सैफई में केदारनाथ धाम की तर्ज पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मंदिर के निर्माण को लेकर उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने तीव्र आपत्ति दर्ज कराई है और इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए कानूनी उल्लंघन करार दिया है और कार्रवाई की मांग की है। 


महापंचायत के महासचिव बृजेश सती ने कहा कि यह मंदिर न केवल केदारनाथ धाम की भौतिक प्रतिकृति जैसा है, बल्कि इसका नाम और गर्भगृह में स्थित शिवलिंग की संरचना भी मूल केदारनाथ धाम की तरह ही बनाई गई है। केदारनाथ के तर्ज पर अपने अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव में मंदिर बनवाया जो उत्तराखंड सरकार द्वारा पारित नियमों का उल्लंघन है। ऐसा काम करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। 


उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित कर यह स्पष्ट निर्देश दिए थे कि चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के नाम, स्वरूप और धार्मिक पहचान का उपयोग किसी भी राज्य में उनकी प्रतिकृति या ट्रस्ट के रूप में नहीं किया जा सकता। इस प्रस्ताव के अनुसार, ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।


महापंचायत ने यह भी कहा कि इससे पहले दिल्ली और तेलंगाना में भी केदारनाथ जैसे मंदिर बनाए गए, लेकिन वहां भी किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। अब उत्तर प्रदेश के सैफई में भव्य रूप से केदारनाथ की तर्ज पर मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है और इस मंदिर का प्रचार प्रसार भी अब होने लगा है, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।


इस पूरे प्रकरण के विरोध में चारधाम तीर्थ पुरोहितों ने गुरुवार को उत्तराखंड के सभी चार धामों में प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया। उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड सरकार तुरंत इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करे, ताकि पवित्र धामों की धार्मिक गरिमा और विशिष्टता बनी रह सके। 


महापंचायत का कहना है कि केदारनाथ केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि हजारों वर्षों की परंपरा, तप और आस्था का प्रतीक है। इसके नाम और स्वरूप का इस तरह से राजनीतिक या निजी पहचान के लिए प्रयोग करना, पूरे हिंदू समाज की सांस्कृतिक अस्मिता को ठेस पहुंचाता है। 


यूपी के सैफई में बने इस मंदिर को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। जिसने एक बार फिर बहस छेड़ दी है कि धार्मिक स्थलों की प्रतिकृति बनाना कितना उचित है?, विशेषकर जब उनसे गहरे सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाएं जुड़ी हों। क्या धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल सीमित होना चाहिए या वह सामाजिक श्रद्धा की अभिव्यक्ति का माध्यम हैं? यह प्रश्न अब केवल धार्मिक नहीं, राजनीतिक और कानूनी बहस का विषय भी बनता जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में आगे क्या कुछ निकलकर सामने आता है।