1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 22 Jul 2025 11:08:27 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्षी विधायकों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मोर्चा खोल दिया है। काला कपड़ा पहनकर आए विधायक सदन के बाहर और भीतर हंगामा कर रहे हैं। इसी बीच सदन में बड़ी संख्या में किन्नर पहुंच गए और स्पीकर के साथ साथ सरकार से किन्नर आयोग का गठन करने की मांग कर दी।
दरअसल, बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पहली बार किन्नर समुदाय के लोगों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आमंत्रित किया गया। उन्हें सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण सुनने का अवसर प्रदान किया गया। यह इतिहास में पहली बार हुआ है जब किन्नर समाज के लोग विधानसभा पहुंचे हैं।
विधानसभा में मौजूद किन्नर प्रतिनिधियों ने कहा कि वे चाहते हैं कि राज्य में एक किन्नर आयोग का गठन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह मांग भी रखी कि आने वाले विधानसभा चुनावों में किन्नर समुदाय की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि उनके प्रतिनिधि भी विधानसभा में पहुंचें और उनकी आवाज़ सुनी जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार में उनकी बातें सुनी जा रही हैं और वे सरकार से संतुष्ट हैं। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि आने वाले समय में किन्नर आयोग का गठन किया जाए।
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना