हजारीबाग में बम ब्लास्ट से 3 की मौत, एक की हालत नाजुक

हजारीबाग के हबीब नगर में बम ब्लास्ट से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है। झाड़ियों की सफाई के दौरान यह घटना हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jan 2026 07:38:20 PM IST

झारखंड

इलाके में दहशत - फ़ोटो social media

DESK: हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के हबीबीनगर इलाके में बुधवार को हुए जोरदार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया।


मृतकों की पहचान मो. यूनुस के बेटे सद्दाम, नन्ही परवीन और एक अन्य व्यक्ति के रूप में की गई है। प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, हबीबीनगर इलाके में झाड़ियों की सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान जमीन में दबा हुआ एक बम अचानक फट गया। 


आशंका जताई जा रही है कि सफाई के दौरान फावड़ा या किसी औजार के बम से टकराने के कारण यह विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया, जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।


गौरतलब है कि यह इलाका पहले भी विस्फोट की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। वर्ष 2016 में रामनवमी के दौरान हुए दंगों के समय इसी क्षेत्र में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में एक बार फिर इसी इलाके में बम ब्लास्ट की घटना सामने आने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।


फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बम वहां कैसे पहुंचा, किस उद्देश्य से जमीन में दबाकर रखा गया था और यह पुराना था या हाल ही में रखा गया। साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।