1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Oct 2025 06:08:38 PM IST
इलाके में चर्चा का विषय - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमसड़ा गांव में झमाझम बारिश के दो दिन बाद हैंडपंप और ट्यूबवेल से पानी की जगह अचानक मछलियां निकलने लगीं। इसे देखकर ग्रामीण भी हैरान हैं। पूरे इलाके में इसकी चर्चा जोरों पर है।
ग्रामीण नंदू कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने करीब 25–30 साल पहले ट्यूबवेल लगाया था। पांच अक्टूबर की सुबह जब उन्होंने पानी चलाया तो सवा किलो के करीब सिंघी, टेगरा, गरई और गोईजा जैसी मछलिया ट्यूबवेल के साथ बाहर निकल आईं। इसी तरह गांव के ही सीता कुशवाहा और प्रमिला देवी के हैंडपंप से भी मछलियां निकलने लगी।
प्रमिला देवी ने बताया कि नहाने के दौरान उनके हैंडपंप से तीन छोटी मछलियां बाल्टी में आ गईं। वहीं, चंपा देवी ने बताया कि उनके हाथ पर अचानक एक मछली निकल आई, जिसे देखकर वह दंग रह गईं। ग्रामीणों के अनुसार, 4 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद गांव के 20–25 घरों में पानी दूषित हो गया है। पानी पीला और बदबूदार है, जिसे पालतू जानवर भी नहीं पी रहे। लोग खाना बनाने और पीने के लिए आरओ का पानी मंगाने को मजबूर हैं।
इस अनोखी घटना को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हर कोई इसे देखकर हैरान है। मामले की जानकारी मिलते ही खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद मौके पर पहुंचे और कहा कि यह जलकल विभाग का मामला है। मामले की जांच के लिए टीम भेजी जाएगी। हैंडपंप और ट्यूबवेल से मछली निकलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।