दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, एअर इंडिया की फ्लाइट के पास खड़ी बस में लगी भीषण आग

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एअर इंडिया की फ्लाइट के पास खड़ी बस में भीषण आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Oct 2025 02:22:10 PM IST

DELHI

दिल्ली एयरपोर्ट पर अगलगी की घटना - फ़ोटो सोशल मीडिया

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बड़ा हादसा हो गया। एअर इंडिया की फ्लाइट के पास खड़ी एक बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। जिस बस में आग लगी वह एअर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी। 


अचानक बस में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना के वक्त बस में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था। बस में आग लगने की घटना आज मंगलवार दोपहर की है। काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आश्चर्य की बात यह है कि जहां पर एअर इंडिया की फ्लाइट खड़ी थी उससे कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई। 


राहत की बात है कि इस भीषण अगलगी की घटना से फ्लाइट को कोई नुकसान नहीं हुआ और ना ही किसी के हताहत की खबर है। बता दें कि जिस बस में आग लगी वह थर्ड पार्टी प्रोवाइडर है, जो कई एयरलाइनों की ग्राउंड सर्विस संभालता है। बस में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।