ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर में 5 की मौत, एक ही परिवार के 3 लोग शामिल

भोपाल के बेरसिया इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गये हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 Jan 2026 03:15:54 PM IST

BHOPAL

दर्दनाक सड़क हादसा - फ़ोटो social media

DESK: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भीषण सड़क हादसा हो गया। भोपाल जिले के बेरसिया इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत कुल पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए।


मिली जानकारी के अनुसार, नर्मदापुरम की ओर जा रही एक पिकअप वाहन और मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच बेरसिया तहसील के बाहरी इलाके में यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


बेरसिया थाना प्रभारी विजेंद्र सेन ने बताया कि हादसे में सिरोंज निवासी मुकेश अहिरवार (40), बबरी बाई (60), दीपक (14), लक्ष्मी बाई (60) और हरि बाई (60) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में सवार तीन बच्चों समेत कुल 10 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।