1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Oct 2025 03:49:42 PM IST
दर्दनाक सड़क हादसा - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: आंध्र प्रदेश में चलती प्राइवेट बस में आग लगने से 20 यात्री जिंदा जल गये। घटना कुर्नूल के चिन्नाटेकुर की शुक्रवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे की है। 11 शवों की पहचान कर ली गयी है जबकि 9 की पहचान अबतक नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जब बस में आग लगी तब 10 यात्रियों ने छलांग लगा दी जिससे उनकी जान बच सकी। लेकिन सभी बस में लगी भीषण आग में झुलसकर घायल हो गये।
जिनका इलाज कुर्नूल हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जाता है कि बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी, तभी NH-44 पर बाइक से टकर हो गयी। बाइक बस के नीचे घुस गई और फ्यूल टैंक से टकरा गई। जिसके चलते बस में आग लग गयी। वही बाइक सवार शिवशंकर नामक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक हो गयी। वही पूरे बस में लगी आग से 20 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गयी। वही आग में झुलसने के बाद 19 यात्रियों ने बस से छलांग लगा दी, जिसके चलते उनकी जान बस सकी। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया। घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि 'कुर्नूल का हादसा दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ है।' पीएमओ ने मृतकों के परिवार के लिए ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार दिए जाने का ऐलान किया है। वही तेलंगाना सरकार ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने बताया कि बस में सवार 21 यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिला। आग लगने के बाद बस में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे बस का दरवाजा भी जाम हो गया। शीशे तोड़ने के लिए बस के अंदर कुछ भी नहीं था। जिसके कारण लोग बस में के अंदर फंस गये और 20 की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने के बाद कुर्नूल के कलेक्टर डॉ. ए सिरी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनमें कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 08518-277305, सरकारी अस्पताल कुर्नूल 9121101059, स्पॉट कंट्रोल रूम 9121101061, कुर्नूल पुलिस कंट्रोल रूम 9121101075, जीजीएच हेल्प डेस्क के 9494609814, 9052951010 नंबरों पर जानकारी ले सकते हैं।