1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 01 Nov 2025 02:10:56 PM IST
- फ़ोटो
Bihar election : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक वातावरण बेहद गर्म है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था और सुशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या जैसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं, लेकिन आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नामजद FIR दर्ज होने के बावजूद भी अरेस्ट नहीं किया जाता, और वे खुलेआम थानों के सामने से गुजरकर प्रचार करते हैं। उनका कहना है कि इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में सुशासन कहां है और जनता किस स्थिति का सामना कर रही है।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ता पक्ष के कैंडिडेट खुलेआम बंदूक और बारूद लेकर 40-40 लोगों के काफिले में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि हत्या हुई किसी एक व्यक्ति पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि चुनाव आयोग के कानून केवल विपक्षी दलों के लिए लागू होते हैं, जबकि सत्ता पक्ष के लोग कानून की परवाह किए बिना अपनी राजनीतिक गतिविधियां कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि चाहे हत्या हो, रंगदारी हो या कोई अन्य अपराध, सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और सरकार चलाने वाले वही लोग हैं जो अपराधों के संरक्षण में लगे हैं। उनका कहना है कि जनता लगातार यह देख रही है कि अपराधी खुलकर अपराध कर रहे हैं, लेकिन सत्ता पक्ष के लोग सुरक्षित हैं।
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर भी तीखा हमला किया। उनका कहना था कि चुनाव के बीच में ₹10,000 का पैसा बांटा जा रहा है, लेकिन चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग को चाहिए था कि वह समय पर कार्रवाई करे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं की हत्या हो रही है, गोलीबारी हो रही है, लेकिन चुनाव आयोग मौन साधे बैठा है।
उन्होंने कहा, "यदि सत्ता पक्ष के लोग अपराध करते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन यदि विपक्ष के लोग किसी गतिविधि में शामिल होते हैं तो चुनाव आयोग तुरंत सक्रिय हो जाता है। यही दिखाता है कि कानून सिर्फ विपक्ष के लिए है और सत्ता पक्ष के लिए कोई कानून नहीं है।" तेजस्वी यादव ने कहा कि यह स्थिति बिहार के लोकतंत्र और सुशासन के लिए बेहद चिंताजनक है।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि इस बार बिहार की जनता अब बदलती परिस्थितियों को समझ चुकी है और चुनाव में भाजपा और एनडीए को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। उनका कहना है कि जनता इस बार अपने मत से यह तय करेगी कि वह ऐसे नेताओं को सत्ता में रहने की अनुमति नहीं देगी जो कानून-व्यवस्था की अवहेलना कर रहे हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।
तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में चुनावी प्रचार पूरी गति से जारी है। उनकी टिप्पणियां राज्य में चुनावी हिंसा और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताती हैं। उन्होंने बार-बार यह सवाल उठाया कि यदि सत्ता पक्ष के उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तो आम जनता का भरोसा सरकार और चुनाव आयोग पर कैसे बना रहेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता इस बार अपने मत से यह तय करेगी कि राज्य में सुशासन और कानून-व्यवस्था कायम हो या नहीं। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि इस बार जनता सत्ता पक्ष की मिलीभगत और अपराध संरक्षण को माफ नहीं करेगी और अपने मत के माध्यम से बदलाव लाएगी।