सम्राट चौधरी के यहां रहता है रे? वायरल वीडियो मामले में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन, राशिद इकबाल समेत दो आरोपी अरेस्ट

Patna News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक के साथ मारपीट मामले में पटना पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। राशिद इकबाल और गोरख गिरी नामक दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में सामने आया कि वीडियो में दिख रहे लोग पुलिसकर्मी नहीं हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 05 Jan 2026 03:18:47 PM IST

Patna News

- फ़ोटो social media

Patna News: सोशल मीडिया पर पटना के एक थाने का वीडियो वायरल हो रहा था। इस वायरल वीडियो में एक युवक के साथ मारपीट करते और उसे धमकाते हुए दिखा था। छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने जांच के आदेश दिए थे। अब इस मामले में बड़ा एक्शन हुआ है।


दरअसल. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कथित पुलिसकर्मी युवक को थप्पड़ मारते हुए कहता है कि, “हाथ में चोट लगा तो और मारेंगे.. कहां रहता है रे.. बोरिंग रोड में? सम्राट चौधरी के यहां रहता है रे.. वैसे हम बीजेपी एंटी हैं..”। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और वरीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए।


मामले में पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए अभद्र गालियां दी जा रही थीं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। पुलिस जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो में जिन लोगों द्वारा पिटाई की जा रही थी, वही दोनों आरोपी हैं, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। 


पटना ईस्ट के एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में एक पीरबहोर थाना क्षेत्र का रहने वाला राशीद इकबाल है और दूसरा युवक गोरख गिरी है जो मीठापुर बस स्टैंड इलाके का रहने वाला है। बीते 31 दिसंबर को कंकड़बाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में एक युवक कपड़ा चुराकर ले जा रहा था। इसी दौरान वह पकड़ा गया और दोनों युवकों ने युवक के साथ मारपीट की।


सिटी एसपी ने बताया कि पहला आरोपी राशीद इकबाल पहले विशाल मेगा मार्ट में ही फोर मैनेजर का काम किया करता था, लेकिन बाद में किसी कारण से उसे वहां से निकाल दिया गया था लेकिन वह अब भी आउटसोर्स सप्लायर के तौर पर काम कर रहा था। वहीं दूसरा आरोपी गोरख गिरी, विशाल मेगा मार्ट में साफ सफाई का काम करता है। पूरी घटना विशाल मेगा मार्ट के अंदर घटित हुई है।


उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। वीडियो में दिख रहा कोई अन्य व्यक्ति है जो खाकी रंग का पैंट पहना हुआ है। उसका बिहार पुलिस या पटना पुलिस से कोई भी संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि कंकड़बाग थाने में केस दर्ज किया गया है हालांकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नाम लेने के सवाल पर कहा कि इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।