ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे

चूल्हा-चौका करने से मना किया तो दबंग ने कर दी नाबालिग छात्रा की पिटाई, बोला..कहना नहीं मानोगी तब स्कूल जाने वाला साइकिल छीन लेंगे

पीड़िता ने कहा कि गांव का यह दबंग गलत नियत से दोनों बहनों को खेत में ले जा रहा था। जब दोनों बहनों ने विरोध किया तब वह भद्दी-भद्दी गाली देने लगा और दोनों बहनों और उनके पिता की पिटाई कर दी।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 03 Feb 2025 07:34:26 PM IST

BIHAR POLICE

छात्रा की पिटाई - फ़ोटो GOOGLE

muzaffarpur news: मुजफ्फरपुर में गांव के एक दबंग ने नाबालिग लड़की की जमकर पिटाई कर दी। लड़की ने उसके घर में चूल्हा-चौका करने से इनकार कर दिया था जिसके कारण घर पर आकर दबंग ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और गाली-गलौज भी की। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  


पीड़िता ने गांव के दबंग पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि वो गलत नियत से जबरन उसे खेत में ले जा रहा था जिसका पूरे उसने विरोध किया तब वो गाली-गलौज करने लगा और पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़िता बुरी तरह घायल हो गयी। घटना की जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी। वो पूरे परिवार के साथ थाने पर पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी। घटना जिले के हत्था थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले यह व्यक्ति घर पर आया और कहने लगा कि मेरे घर पर आकर चूल्हा-चौक करो। जब उसके घर पर काम करने से लड़की ने इनकार किया तब वो धमकी देने लगा। बोलने लगा कि मेरे दरवाजे से होकर पढ़ने के लिए स्कूल जाती हो। हम तुम्हारा साइकिल छीन लेंगे तब स्कूल जाती रहना। रविवार के देर शाम चौड़ में वह मवेशी के लिए चारा लाने गई थी तभी हाथ में डंडा लेकर वह व्यक्ति उसके घर पर पहुंचा और भद्दी-भद्दी गाली देने लगा।


उसके बाद गला दबाकर खेत में पटक दिया और गलत करने की मंशा से जबरन उसे खेत ले जाने लगा। जब वह चीखने और चिल्लाने लगी तब दूसरी बहन वहां पहुंची तब उसके साथ भी मारपीट करने लगा और उसके साथ भी गलत करने की कोशिश करने लगा। दोनों की आवाज सुनकर पिता मौके पर पहुंच गए तब वह उनके पिता के साथ भी मारपीट करने लगा। जिस वजह से उनके हाथ का नस कट गया। 


छात्रा के पिता ने बताया कि मेरी बेटी के साथ गांव का दबंग मारपीट कर रहा था। मैं बचाने गया तो बेटी को छोड़कर मेरे साथ मारपीट करने लगा। मुझे लाठी से पीटने लगा। जिसके कारण हाथ फट गया। घायल बाप-बेटी का इलाज पीएचसी में कराया गया।पीड़िता की शिकायत पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।