ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar politics : 'अरे भले आदमी जरा जोर से बोलो ...', शाहाबाद में ऐसा क्यों कहे अमित शाह; जानिए वजह Bihar News: करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप Railway Board : रेल यात्री के लिए राहत वाली खबर ! अब राजगीर तक जाएगी पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस, जानिए टाइम और स्टोपेज Swami Avimukteshwarananda statement: ‘यह तुम्हारी नहीं, तुम्हारे गुरु की मूर्खता है’, धीरेंद्र शास्त्री को अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब BIHAR CRIME : स्मैक पीने से मना करना पड़ा महंगा, गुस्साए कर दिया एसिड अटैक; 14 जख्मी Bihar Crime News: बहू के कारनामे से पिता-पुत्र की मौत, छोटे बेटे की हालत गंभीर BIHAR NEWS : बच्चों से भरी स्कूल बस और पेट्रोल टैंकर की टक्कर, आधा दर्जन से अधिक बच्चे बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसा, डैम में नहाने गए 8 युवक डूबे; 2 की मौत से मचा हड़कंप Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने RJD और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राहुल गांधी ने तेजस्वी को ‘बाजार में लूट लिया’ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल रंग लाई, बर्खास्त कर्मियों में उमड़ा उत्साह, अब तक इतने कर्मी लौटे वापस

चूल्हा-चौका करने से मना किया तो दबंग ने कर दी नाबालिग छात्रा की पिटाई, बोला..कहना नहीं मानोगी तब स्कूल जाने वाला साइकिल छीन लेंगे

पीड़िता ने कहा कि गांव का यह दबंग गलत नियत से दोनों बहनों को खेत में ले जा रहा था। जब दोनों बहनों ने विरोध किया तब वह भद्दी-भद्दी गाली देने लगा और दोनों बहनों और उनके पिता की पिटाई कर दी।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 03 Feb 2025 07:34:26 PM IST

BIHAR POLICE

छात्रा की पिटाई - फ़ोटो GOOGLE

muzaffarpur news: मुजफ्फरपुर में गांव के एक दबंग ने नाबालिग लड़की की जमकर पिटाई कर दी। लड़की ने उसके घर में चूल्हा-चौका करने से इनकार कर दिया था जिसके कारण घर पर आकर दबंग ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और गाली-गलौज भी की। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  


पीड़िता ने गांव के दबंग पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि वो गलत नियत से जबरन उसे खेत में ले जा रहा था जिसका पूरे उसने विरोध किया तब वो गाली-गलौज करने लगा और पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़िता बुरी तरह घायल हो गयी। घटना की जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी। वो पूरे परिवार के साथ थाने पर पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी। घटना जिले के हत्था थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले यह व्यक्ति घर पर आया और कहने लगा कि मेरे घर पर आकर चूल्हा-चौक करो। जब उसके घर पर काम करने से लड़की ने इनकार किया तब वो धमकी देने लगा। बोलने लगा कि मेरे दरवाजे से होकर पढ़ने के लिए स्कूल जाती हो। हम तुम्हारा साइकिल छीन लेंगे तब स्कूल जाती रहना। रविवार के देर शाम चौड़ में वह मवेशी के लिए चारा लाने गई थी तभी हाथ में डंडा लेकर वह व्यक्ति उसके घर पर पहुंचा और भद्दी-भद्दी गाली देने लगा।


उसके बाद गला दबाकर खेत में पटक दिया और गलत करने की मंशा से जबरन उसे खेत ले जाने लगा। जब वह चीखने और चिल्लाने लगी तब दूसरी बहन वहां पहुंची तब उसके साथ भी मारपीट करने लगा और उसके साथ भी गलत करने की कोशिश करने लगा। दोनों की आवाज सुनकर पिता मौके पर पहुंच गए तब वह उनके पिता के साथ भी मारपीट करने लगा। जिस वजह से उनके हाथ का नस कट गया। 


छात्रा के पिता ने बताया कि मेरी बेटी के साथ गांव का दबंग मारपीट कर रहा था। मैं बचाने गया तो बेटी को छोड़कर मेरे साथ मारपीट करने लगा। मुझे लाठी से पीटने लगा। जिसके कारण हाथ फट गया। घायल बाप-बेटी का इलाज पीएचसी में कराया गया।पीड़िता की शिकायत पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।