1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 04 Jan 2026 12:07:50 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो AI
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से 'अजब प्रेम की गजब कहानी' का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने फेसबुक फ्रेंड के प्यार में इस कदर पागल हुई कि वह अपने पति, गृहस्थी और लोक-लाज की मर्यादा भूलकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने साथ अपने नाबालिग बेटे, घर में रखे लाखों के जेवरात और मोटी नगदी भी ले गई है। यह घटना जिले के कांटी थाना क्षेत्र की है, जिसने इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
फेसबुक पर शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पति ने कांटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी आपबीती सुनाई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने साल 2016 में उक्त महिला से दूसरी शादी की थी। शादी के एक साल बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया और सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन कुछ समय पहले महिला की दोस्ती फेसबुक के जरिए एक अज्ञात युवक से हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
पति के ड्यूटी जाते ही कर दिया कांड
पीड़ित पति के अनुसार, उसे पत्नी के इस प्रेम प्रसंग की भनक लग गई थी, जिसके बाद उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की और डांट-फटकार भी लगाई। उसे लगा कि शायद समझाने से सब ठीक हो जाएगा, लेकिन पत्नी ने मन ही मन घर छोड़ने की योजना बना ली थी।
बीती 31 दिसंबर, 2025 को जब पति हमेशा की तरह अपनी गार्ड की ड्यूटी पर गया, तो महिला ने इसी मौके का फायदा उठाया। वह घर में रखे लाखों रुपये के जेवर, कपड़े और नगदी लेकर अपने नाबालिग बेटे के साथ प्रेमी संग फरार हो गई। शाम को जब पति घर लौटा, तो पत्नी और बेटे को गायब देख उसके होश उड़ गए। काफी खोजबीन और सगे-संबंधियों के यहाँ तलाश करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तब पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस मामले पर कांटी थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि शनिवार को एक आवेदन प्राप्त हुआ है। शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी पर फेसबुक फ्रेंड के साथ भागने और घर से कीमती सामान ले जाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि, "मामला पुलिस के संज्ञान में है और केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महिला और बच्चे की बरामदगी के लिए तकनीकी सेल की मदद से प्रयास कर रही है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया के जरिए बढ़ते अपराध और टूटते परिवारों का यह ताजा उदाहरण है जो समाज के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।